Mahila Samman Savings Certificate Scheme : मोदी सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए समय समय पर नयी स्कीम लाती रहती है ऐसे ही साल 2023 में महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम (Mahila Samman Saving Certificate) लेकर आयी थी जिसके तहत महिलाओं को इस स्कीम के तहत पोस्ट ऑफिस में बैंक खाता खोलना होता है और फिर लाखो का फायदा होता है।
इस पोस्ट में हम महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम (Mahila Samman Saving Certificate) के बारे में डिटेल में समझेंगे।
Mahila Samman Savings Certificate Scheme क्या है
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम (Mahila Samman Saving Certificate) केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक योजना है जिसके चलते यदि महिला अपना खाता खुलवाती हैं तो उन्हें 7.5% की ब्याज दर मिलेगी। इस योजना के तहत महिला 2 साल के लिए अपना खाता खोलेंगी और उसमे निवेश करेंगे। यह निवेश राशि 1000 रूपये से लेकर 2 लाख रूपये तक हो सकती है। यदि कोई महिला इस स्कीम के तहत यदि आज जुलाई में खाता खोलती है तो जुलाई 2026 में इस स्कीम की मैच्योरिटी हो जायेगी और आपने जितना पैसा निवेश किया था उस पर ब्याज के साथ पैसा निकल आएगा।
बेरोजगार छात्रों को मिलेगा 10,000 रूपये प्रति माह , जल्द करें आवेदन
Mahila Samman Savings Certificate Scheme के फायदे
Mahila Samman Savings Certificate Scheme के तहत खोले गए खाते पर साढ़े 7 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी जिस वजह से आप निवेश किये हुए पैसों पर बहुत सारा लाभ उठा लेंगे। Mahila Samman Savings Certificate Scheme Calculatore के हिसाब से यदि आप दो साल में किसी तरह 1 लाख निवेश कर देती हैं तो आपको return 1 लाख 16 हजार रुपया मिलेगा। वंही यदि आप 2 लाख रुपया निवेश करते हैं तो फिर आपको ₹232044 का लाभ मिलेगा। 2 साल में इतना लाभ कम नहीं होता है बहुत ही ज्यादा है। Mahila Samman Savings Certificate Scheme Calculatore पर यंहा प्रॉफिट चेक कर सकते हो।
Mahila Samman Savings Certificate Scheme अकाउंट खोलने के लिए पात्रता
इस योजना में यदि आप अपना अकाउंट खोलवाना चाहती हैं तो नीचे दिए गए पात्रता को फॉलो करना होगा :
- कोई भी भारतीय महिला इस योजना में निवेश कर सकती है।
- नाबालिग लड़की के लिए, उसके प्राकृतिक या कानूनी अभिभावक द्वारा उसके नाम पर खाता खोला जा सकता है।
- इसका खता खोलने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस जाना होगा।
- एक महिला एक से अधिक खाता खोल सकती है लेकिन खाता खोलने के बीच समय अंतराल कम से कम 3 महीने का होना चाहिए।
Mahila Samman Savings Certificate Scheme : खाता कैसे खोलें
Mahila Samman Savings Certificate Scheme के तहत अकाउंट ओपन करवाने के लिए आपको अपने डाकखाना जाना होगा और वंहा इस योजना के तहत खाता खोलना है बताना होगा फिर वंहा डाक कर्मचारी जरूरी डिटेल को मांगेंगे जिन्हे आपको देना होगा , एक फॉर्म भरना होगा। साथ ही न्यूनतम निवेश राशि भी जमा करना होगा। और जितने भी जरूरी दस्तावेज मांगे जायेंगे सभी को आपको जमा करना पड़ेगा। खाता खोलने के लिए न कार्ड, आधार कार्ड, केवाईसी फॉर्म और चेक अनिवार्य है।