दोस्तों झारखण्ड में चुनावो की तारिख का ऐलान हो चूका है और अब बात आती है कि आखिर क्या मईया सम्मान योजना बंद हो जायेगा। तो आज के इस पोस्ट में हम इसी चीज को ढंग से समझेंगे और आपको बताएँगे कि क्या सच में मैया सम्मान योजना बंद होगा या नहीं।
अचार संहिता के चलते मईया सम्मान योजना होगी बंद
दोस्तों अचार संहिता लगने के बाद कोई भी नई योजना का सुभारम्भ नहीं हो सकता है लेकिन जो पहले से योजना चल रही है ,जिसमे लाभुक को लाभ मिल रहा है वह सारी योजना चलती रहेगी। मईया सम्मान योजना के तहत अब तक 3 क़िस्त मिल चूका है और यह योजना शुरू हुए काफी दिन भी हो गया है तो इस योजना पर कोई फरक नहीं पड़ने वाला है। इन सबका पैसा आप सभी को बराबर मिलता रहेगा और आने वाले छठ पूजा को भी इसका पैसा आपके बैंक खाते में आ जायेगा। हाँ ये जरूर हो सकता है कि पैसा आने में डेट थोड़ा लेट हो जाये।
यदि आपको एक भी क़िस्त का राशि नहीं मिला हुआ है और आप इन्तजार में हैं कि आखिर कब मिलेगा ? तो हो सकता है कि अब आपको चुनाव के बाद ही पैसा मिल पाए क्यूंकि यदि आपका मईया सम्मान योजना का स्टेटस फँसा हुआ है तो अब उसको स्वीविकृत मिलना मुश्किल है।