दोस्तों यदि आपके घर में किसी ने या आपने मईया सम्मान योजना का आवेदन किया हुआ है और अभी तक मईया सम्मान योजना का एक भी क़िस्त नहीं मिला है तो आज हम आपको बताएँगे कि आखिर आपके आवेदन में क्या दिक्कत है और कैसे आप इसे ठीक करेंगे और अपना मईया सम्मान योजना का क़िस्त ले पाएंगे।
मईया सम्मान योजना का पहला क़िस्त नहीं मिला क्या करें ?
दोस्तों यदि आपको अभी तक एक भी क़िस्त नहीं मिला है तो आपको सबसे पहले अपने आवेदन को चेक करना होगा। आखिर आपके आवेदन में क्या दिक्कत है उसे समझना होगा। यदि आपको पहली क़िस्त नहीं मिला है तो उसके दो ही कारण है – पहला कारण है कि आपके आवेदन में कोई दिक्कत होगा यानी आपका आवेदन फॉर्म गलत भर गया होगा। आवेदन में दी गयी जानकारी गलत होगी यही सारी दिक्कत है।
दूसरा कारण है कि आपका बैंक खाता DBT यानी NPCI से मैप नहीं होगा। सरकारी योजना का जितना भी पैसा होता है वह सीधा खाते में नहीं भेजा जाता है। वह आपके आधार नंबर पर भेजा जाता है और आधार का पैसा बैंक में तभी जाता है जब बैंक खाता NPCI से मैप हो यानी आपके बैंक में आधार कार्ड लिंक हो और उसका स्टेटस एक्टिव दिखा रहा हो। यदि आप चेक करना चाह रहे हो कि आखिर आपका बैंक में NPCI मैप है या नहीं ? तो अब आप आसानी से घर बैठे चेक कर पाएंगे।
मईया सम्मान योजना की दूसरी क़िस्त नहीं मिला क्या करें ?
मईया सम्मान योजना की दूसरी क़िस्त यदि अभी तक आपको नहीं मिला है यानी आपको पहला क़िस्त मिल चूका है। यदि आपको पहला क़िस्त मिल चूका है तो आपके आवेदन में कोई दिक्कत नहीं है। बचा आपका बैंक खाता और आधार का NPCI लिंक है कि नहीं ? इसको भी आप ऊपर दिए गए पोस्ट की मदद से आसानी से चेक कर सकते हो। यदि सब कुछ ठीक है तो आप अपने बैंक में जाकर अधिकारी से स्टेटस चेक करवा सकते हैं और वँहा से आपको पता चल जायेगा कि आखिर मईया सम्मान योजना की दूसरी क़िस्त आपको मिला है या नहीं। और आपको 99 प्रतिशत चांस है कि दूसरी क़िस्त आसानी से मिल जायेगा।