घर बैठे आधार में लिंक होगा मोबाइल नंबर | MOBILE NUMBER LINK IN AADHAR CARD

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

MOBILE NUMBER LINK IN AADHAR CARD : दोस्तों आज आधार के तरफ से बहुत ही अच्छी न्यूज़ निकल कर आ रही है , अब आपको आधार में नंबर लगवाने या अपडेट करवाने के लिए अब आपको डाकखाना या ऑनलाइन केंद्र जाने के जरूरत नहीं है। अब आप घर बैठे अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करवा सकते हैं। आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि आखिर कैसे आप अपने आधार में अपना नंबर लिंक करवाएंगे। पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़िए आपको सब समझ आ जायेगा।

पोस्ट का नाम MOBILE NUMBER LINK IN AADHAR CARD ! कैसे लिंक होगा नंबर ! जाने पूरा प्रोसेस
ऑफिसियल वेबसाइट https://uidai.gov.in
डायरेक्ट लिंक यंहा क्लीक करें
पोस्ट लेखक Vishal Maurya

यह भी पढ़िए :

Select Bihar New Scholarship Yojana 2024 | 25 हजार सालाना मिलेगा ! गुड न्यूज़Bihar New Scholarship Yojana 2024 | 25 हजार सालाना मिलेगा ! गुड न्यूज़

आधार में नंबर लिंक करने के बहुत सारे फायदे मिलते हैं। यदि आपका नंबर आपके आधार से लिंक है तो आपको बैंक अकाउंट ओपन करने में कोई दिक्कत नहीं होती है और यदि आप चाहे तो घर बैठे अपना खाता खोल सकते हैं इसके लिए बैंक जाने की जरुरत नहीं है। यदि आपके आधार में आपका मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप स्कालरशिप का फॉर्म नहीं भर पाएंगे और बहुत सारी चीजों का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप अपना आधार कार्ड खो देते हैं या चोरी हो जाता है, तो आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का उपयोग करके इसे ब्लॉक कर सकते हैं। यदि आपका मोबाइल नंबर लिंक है तो आप आधार पते को अपडेट करने, आधार स्थिति की जांच करने और आधार डाउनलोड करने के लिए mAadhaar ऐप का उपयोग कर सकते हैं।

यह भी पढ़िए : i-phone 15 बिलकुल फ्री जल्दी करे रजिस्ट्रेशन | 5 प्रश्न का जवाब देकर जीते आईफ़ोन

यदि आप घर बैठे बैठे अपने आधार से मोबाइल नंबर लिंक करना चाह रहे हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके अपने आधार से नंबर लिंक करवा सकते हैं।

स्टेप 1 : सबसे पहले गूगल पर ssup सर्च कर लीजिये।

स्टेप 2 : अब Check Aadhaar Validity पर क्लिक करिये।

स्टेप 3 : अब आप यंहा अपना आधार नंबर और कैप्चा डालकर लॉगिन कर लीजिये।

स्टेप 4 : अब आपके सामने सबकुछ खुल कर आ जायेगा। यंहा यदि आपका नंबर आपके आधार से लिंक होगा तो लिख कर आ जायेगा और यदि नहीं लिंक होगा तो nil लिखकर आ जायेगा।

स्टेप 5 : यदि आपके आधार में आपका नंबर नहीं लिंक है तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

स्टेप 6 : सबसे पहले आप यंहा डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करिये।

स्टेप 7: अब आपके सामने दो ऑप्शन खुलकर आएगा — पहला Yes, I’m an existing customer of India Post Payments Bank यानी यदि आपका खाता इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में है तो इस पर क्लिक करिये और यदि नहीं है तो No, I’m not a customer of India Post Payments Bank पर क्लिक करिये।

स्टेप 8 : अब आपके सामने दो ऑप्शन आ जाएंगे — पहला SERVICE REQUEST FORM – DOORSTEP BANKING और दूसरा SERVICE REQUEST FORM – ASSOCIATE WITH US . अब आपको SERVICE REQUEST FORM – DOORSTEP BANKING पर क्लिक करना है।

स्टेप 9 : अब आप AADHAAR – MOBILE UPDATE पर क्लिक करिये। और फिर पूरा फॉर्म नीचे वाला भर कर सबमिट कर दीजिये उसके बाद डाकिया आपके घर पर आकर आपका नंबर आपके आधार से लिंक करेंगे और इसके लिए 50 रुपया चार्ज लेनेग बस।

यह भी पढ़िए : Pm Awas Yojana Gramin Big Update | 44 हजार लोगों को नहीं मिली दूसरी क़िस्त ! लाइव अपडेट

क्या घर बैठे AADHAR CARD में मोबाइल नंबर लिंक हो सकता है ?

हाँ ! अब आप घर बैठे AADHAR CARD में मोबाइल नंबर लिंक कर सकते हैं।

AADHAR CARD में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए डायरेक्ट वेबसाइट क्या है ?

AADHAR CARD में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आप https://ippbonline.com/web/ippb/service-request वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।

Passionate towards our work, Our priority is to provide you fresh and authentic content on regular basis. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields specially in Sarkari Yojana ,Tech and Auto Field.

Leave a Comment