Mulina Mofat Shikshan Yojana : अभी इसी 5 जुलाई को महाराष्ट्र सरकार द्वारा बेटियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए एक योजना की घोषणा किया गया है जिसके तहत पूर्ण अनुदान दिया जाएगा। इस योजना का नाम Mulina Mofat Shikshan Yojana रखा गया है। उच्च शिक्षा में टेक्निकल इंजीनियरिंग , मेडिकल जैसे 800 से अधिक कोर्स हैं जिन पर सरकार पूर्ण अनुदान देगी।यदि आप उसमे से हैं जो कक्षा 12 के बाद उच्च शिक्षा करना चाहती हैं तो आपके लिए यह बहुत ही खुसखबरी का विषय है। इस योजना के चलते बेटियों को अपने परिवार के ऊपर बोझ नहीं बनाना पड़ेगा। बेटियां उच्च शिक्षा आसानी से प्राप्त कर लेंगी।
आईये आज के इस पोस्ट में हम Mulina Mofat Shikshan Yojana के बारे में डिटेल में जानकारी जानते हैं। इसका आवेदन कैसे होगा सारा प्रोसेस हम समझने वाले हैं।
Mulina Mofat Shikshan Yojana क्या है
Mulina Mofat Shikshan Yojana महाराष्ट्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक सरकारी योजना है जिसके तहत बेटियों को उच्च शिक्षा जैसे इंजीनिरिंग , मेडिकल आदि की शिक्षा प्राप्त करने के लिए पूर्ण अनुदान देती है जिससे बेटियां उच्च शिक्षा आसानी से प्राप्त कर सकें। इस योजना का उद्देश्य है कि बेटियां उच्चा शिक्षा फ्री में प्राप्त कर सकें। इससे बहुत सारी गरीब घर की बेटियों का कल्याण हो जायेगा क्यूंकि बहुत सारि गरीब बेटियां आगे की पढाई कर नहीं पाती है लेकिन अब वो इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। इस योजना के अंतर्गत करीब 2 लाख बालिकाओं को लाभ मिलेगा। यदि आप महराष्ट्र से हैं और आप इस योजना में आवेदन करना चाहती हैं तो नीचे इस योजना से जुड़ा हर छोटा से छोटा डिटेल मिल जायेगा। जिन्हे पढ़कर समझकर आप इस योजना को बेहतर जान सकते हैं।
Mulina Mofat Shikshan Yojana Eligibility Criteria
यदि आप इस Mulina Mofat Shikshan Yojana में आवेदन करना चाहते हैं तो फिर आप नीचे दिए हुए पात्रता को पास करना पड़ेगा। यदि नीचे दी हुई पात्रता आपके पास नहीं है तो फिर आपको इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा।
- Mulina Mofat Shikshan Yojana का आवेदन केवल महाराष्ट्र में रहने वाली बालिकाएं ही कर सकती हैं। क्यूंकि यह एक राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना है।
- मुलिना मोफत शिक्षण योजना का लाभ बालिका तभी उठा सकती है जब वह गरीब परिवार से आती है।
- मुलिना मोफत शिक्षण योजना के अंतर्गत आवेदक के घर की वर्षिक आय 8 लाख से कम होना चाहिए वरना आप इस योजना के पात्र नहीं है।
- इसके आलावा बहुत सारी अनाथ बच्चियां हैं , उनको भी इस योजना का लाभ मिलेगा , बस आवेदन करना है।
- मुलिना मोफत शिक्षण योजना के लिए कोई भी उम्र सीमा नहीं निर्धारित किया गया है यानी आप किसी भी उम्र की हैं आवेदन कर सकती हैं।
Mulina Mofat Shikshan Yojana Documents
मुलिना मोफत शिक्षण योजना में आवेदन हेतु आपको निम्न दस्तावेज को जमा करना होगा :
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पिछली कक्षा का मार्कशीट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- कोर्स डिटेल
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
21 से 50 वर्ष की महिलाओं को झारखंड सरकार देगी महीने का 1000 रूपये
Mulina Mofat Shikshan Yojana Form Pdf
Mulina Mofat Shikshan Yojana में आवेदन करने के लिए आपको कंही भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है। बस आप जिस भी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहती हैं वंहा जाकर आपको कह देनहै मुझे इस योजना के अंतर्गत एडमिशन लेना है। फिर आपको कॉलेज वाले बताएँगे कि कैसे आपको इस योजना में आवेदन करना होगा क्या क्या डॉक्यूमेंट लगेगा , साथ ही साथ आपका उसी वक़्त एडमिशन भी हो जायेगा।
अभी Mulina Mofat Shikshan Yojana का आवेदन का शुरुआत नहीं हुआ है बस अभी इस योजना की घोषणा किया गया है। बहुत जल्द ही इस योजना के अंतर्गत आवेदन शुरू हो जायेगा।