NEET Re Exam 2024 Latest News | 23 जून को होगा NEET का एग्जाम

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

NEET Re Exam 2024 Latest News : दोस्तों NEET Exam 2024 का रिजल्ट आने के बाद पहली बार लगा कि हमारे एजुकेशन सिस्टम एकदम से ख़राब हो चूका है क्यूंकि मैंने अपने जीवन काल के दौरान पहली बार ऐसा रिजल्ट देखा है। की इतने सारे लोग 720 में ७२० मार्क्स लेकर आ रहे हैं। इससे पहले पूर्णाक 1 या 2 ही बच्चे ला पाते थे और इस बार ऐसे धांधली हुई है जिसका कोई जवाब नहीं। जब NTA से इसका कारन पूछा गया तब उसने कहा की ग्रेस मार्क दिया गया है ये हुआ है वो हुआ है। आज के इस पोस्ट में हम NEET Re Exam 2024 Latest News जो निकल कर सामने आयी है उस पर चर्चा करेंगे।

NEET Re Exam 2024 Latest News Details

यहां दी गई जानकारी को एक टेबल में प्रस्तुत किया गया है:

मुख्य बिंदुविवरण
ग्रेस अंक वापस1563 छात्रों को दिए गए ग्रेस अंक वापस ले लिए गए हैं।
पुन परीक्षा की तिथि23 जून 2024
सुप्रीम कोर्ट का निर्णयसुप्रीम कोर्ट ने एडमिशन काउंसलिंग की प्रक्रिया पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है।
अधिसूचनाNTA जल्द ही 1563 छात्रों के लिए पुन परीक्षा की अधिसूचना जारी कर सकती है।
परिणाम और काउंसलिंगपरीक्षा के नतीजे और काउंसलिंग 30 जून 2024 तक होने की उम्मीद है।
ऑफिसियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET

NEET Re Exam 2024 Latest News क्या है

दोस्तों आज सुप्रीम कोर्ट ने NTA से साफ़ साफ़ कह दिया है कि जिन 1563 स्टूडेंट को आपने ग्रेस मार्क दिया है उनका दुबारा से एग्जाम कराया जाए। NTA ने खा था इन 1563 स्टूडेंट को ग्रेस मार्क इस लिए दिया जा रहा है क्यूंकि इनको नीट की परीक्षा के समय टाइम बराबर नहीं मिल पाया था। और इसी के संबंध में स्टूडेंट और बड़ी बड़ी कोचिंग ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की थी कि आखिर ऐसा क्यों किया गया है इन्साफ दिया जाए और उसी के संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने NTA से कह दिया है कि इन 1563 स्टूडेंट का दुबारा एग्जाम कराया जाए और जो परीक्षा नहीं देंगे उनको बिना ग्रेस मार्क के जो उनका वास्तबिक नंबर है वही दे दिया जाए।

कब होगा NEET Re Exam 2024

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद NTA ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि जिन 1563 स्टूडेंट को ग्रेस मार्क दिया गया था उनका दुबारा एग्जाम NEET Re Exam 2024 23 जून 2024 को होगा। तो आपके लिए ये एक खुशखबरी है क्यूंकि अब दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा कि यदि इन्हे पूरा समय दे दिया जाएगा तो ये क्या कर सकते हैं। वैसे भी किसी भी परीक्षा में इस तरह ग्रेस मार्क दिया जाना बिलकुल गलत है। अब आप IIT एडवांस , नीट इन सब में ग्रेस मार्क देकर फर्जी इतना ज्यादा नंबर डोज तो इस देश का क्या होगा ? किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में फर्जी ग्रेस मार्क देना सरासर बच्चों के साथ अन्याय है और इसकी हम सारे स्टूडेंट विरोध करते हैं। मैंने तो अपने जीवन में पहली बार ऐसा सुना है कि प्रतियोगी परीक्षा में आप ग्रेस मार्के दे रहे हैं ? कंही ये ग्रेस मार्क उन्हें तो नहीं मिला जो सिस्टम से मिले हुए हैं इसकी भी जांच होनी चाहिए और NTA को जवाब देना होगा।

Read More

JPU Online Admission 2024 | 19 जून तक कर सकेंगे आवेदन ! नोटिस जारी

LNMU Merit List 2024 28 Date | कब जारी होगा आपका मेरिट लिस्ट ! इन्तजार होने वाला है खत्म

जून में गर्मी से राहत पाने के लिए 7 अद्भुत डेस्टिनेशन | June Me Tourist Places in India

PM Kisan Samman Nidhi 17th Kist Jaari | 18 जून को किसान सम्मान निधि के 2000 रूपये ट्रांसफर होंगे

डिस्क्लेमर : इस पोस्ट में दी गयी सारी जानकारी हमारी टीम के रीसर्च पर आधारित है। हमारी टीम दिन रात नयी सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए मेहनत करती रहती है फिर भी यदि हमारे द्वारा पोस्ट में दी गयी जानकारी कही गलत मिलती है तो कृपया आप हमसे सम्पर्क करे और अपना सुझाव जरूर दें।

Passionate towards our work, Our priority is to provide you fresh and authentic content on regular basis. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields specially in Sarkari Yojana ,Tech and Auto Field.

Leave a Comment