घर बैठे स्टूडेंट इस 5 तरीकों से कमा सकते हैं लाखों महीना , जाने सम्पूर्ण डिटेल Part Time Job For Students

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Part Time Job For Students : दोस्तों यदि आप घर बैठे बैठे बिना किसी एक रुपया इन्वेस्ट किये हुए , ऑनलाइन कमाई करना चाह रहे हैं तो आपके लिए बेस्ट 5 ऑप्शन आज मैं आपको बताने वाला हूँ। मैं जब कक्षा 11 में था तो अपने दम पर कमाई कर रहा था और आज भी घर बैठे बैठे कमा रहा हूँ।

आज के इस पोस्ट में जो हम 5 बेस्ट ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब बताऊंगा जिनको आप आसानी से कर कस्ते हैं और यदि साल 6 महीने लगा दिए तो गारंटी के साथ आप इस जॉब से बहुत सारा पैसा कमाना शुरू कर देंगे।

Youtube Channel Work From Home

घर बैठे वर्क फ्रॉम होम जॉब की लिस्ट में पहला नाम यौतुबे का ही आता है क्यूंकि मेरी कक्षा 10 से ऑनलाइन पैसा कमाने की जरनी इसी के माध्यम से हुई थी और यदि आप स्टूडेंट हैं तो आपके लिए सबसे फर्स्ट यूट्यूब चैनल का ही आईडिया होना चाहिए। स्टूडेंट के लिए Youtube Channel सबसे बेस्ट इसलिए हैं क्यूंकि इसमें आपको न तो एक रुपया लगाना है , आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के अपना खुद का Youtube Channel बना लेंगे और दूसरी चीज यदि आप Youtube Channel पर लगातार 6 महीने जम कर कुछ वीडियो अपलोड करेंगे तो आपको 99 प्रतिशत चांस है कि इस फील्ड में आपको सफलता मिल जाए। Youtube Channel तो एक ऐसा फील्ड है जिसके जरिये बहुत सारे लोग करोड़पति हो गए हैं। मैं बहुत सरे ऐसे स्टूडेंट को जनता हूँ जो आज के समय केवल एक साल मेहनत किये हैं और उसके बाद 1 करोड़ से ज्यादा का सालाना कमाना शुरू कर दिए हैं। तो यदि आपके अंदर कुछ भी एक्सीट्रा स्किल है तो आप उसी के ऊपर वीडियो डालना शुरू कर दीजिये। अरे आप जो पढ़ रहे हो जो नोट्स बना रहे हो उसी को पढ़ना शुरू कर दीजिये आपका दो काम एक साथ हो जाएगा , चैनल भी चल जायेगा और आप स्टूडेंट को पढ़ना भी सीख जाओगे। मैंने अपनी शुरुआत Defence Yoddha चैनल से किया था जिसका नाम आज Financial Yoddha कर दिया गया है।

Start Blogging Work From Home

यदि आप स्टूडेंट हो तो आपके लिए दूसरा सबसे बेस्ट वर्क फ्रॉम होम का ऑप्शन ब्लॉग्गिंग का हो जाता है। ब्लॉग्गिंग के लिए आपको शुरुआत में 3000 रूपये तक निवेश करना पद जायेगा , आप चाहे तो फ्री ब्लॉगर पर अपना फ्री में वेबसाइट बना सकते हैं लेकिन वह उतना फीचर नहीं दे पाटा है तो यदि आपके पास कुछ पैसा इन्वेस्ट करने को हैं तो आप इस फील्ड में अपना करियर आजमा सकते हो। और इस फील्ड में जॉब करना है तो आपको लिखने की बेस्ट स्किल होना चाहिए और उसके बाद आपको आसानी से इस फील्ड में जॉब भी मिल जायेगा। बहुत बड़ी बड़ी वेबसाइट जो हैं वो नए नए बन्दों को hire करती रहती हैं तो आप उसमे भी अप्लाई कर सकते हो।

इस ऐप से करें रिचार्ज और पाएं शानदार छूट

Affiliate Marketing WFH

तीसरा सबसे बेस्ट ऑप्शन आपके लिए है कि आप एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर दो। यह थोड़ा मुश्किल काम है लेकिन आप धीरे धीरे सीख कर इस मुश्किल काम को आसान बना सकते हो। इसके लिए आपको यूट्यूब पर कोई सा भी प्लेलिस्ट जो आपको पसंद आये उसे देख डालिये और रेगुलर इस फील्ड के बारे में पढ़ते रहिये एक दिन आप इस फील्ड में कामयाब हो जायेंगे।

Offline Tuition Jobs

स्टूडेंट के लिए ट्यूशन जॉब भी बेस्ट जॉब है क्यूंकि इसमें भी बहुत पैसा है और यह एक ऐसा बिज़नेस है जो कभी बंद नहीं होने वाला है। आप जंहा रहते हों वंही एक कमरे में कोचिंग पढ़ाना शुरू कर दीजिये शुरुआत में दिक्कत होगा क्यूंकि उतना बच्चे नहीं मिल पाएंगे लेकिन आगे चलकर इसमें आपको बहुत मजा आएगा क्यूंकि एक बार आप ढंग से बच्चो को पढ़ना सीख गए तो 5 बच्चों से कब 500 हो जायेंगे आपको पता ही नहीं चलेगा।

Freelancer Work From Home

Freelancer Work From Home यह भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है लेकिन इसके लिए आपके पास कोई एक स्किल होना बहुत ही अनिवार्य है यदि आपके पास स्किल नहीं है त्यों फिर इस फील्ड में आप करियर नहीं बना सकते हो। कोई एक स्किल सीख लीजिये और उसको दुनिया के समने दिखा दीजिये फिर देखिये आपके पास पैसा ही पैसा होगा।

Passionate towards our work, Our priority is to provide you fresh and authentic content on regular basis. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields specially in Sarkari Yojana ,Tech and Auto Field.

Leave a Comment