Patna High Court Translator Online Form 2024 | ग्रेजुएशन पास वालों को मिलेगा 1 लाख 42 हजार प्रति माह ! जल्द करें आवेदन

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Patna High Court Translator Online Form 2024 : दोस्तों यदि आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री है और आप चाहते हैं कि आप हर महीने 1 लाख 42 हजार तक सैलरी कमाएं तो आपके लिए पटना हाई कोर्ट में ट्रांसलेटर बम्पर भर्ती निकली गयी है जिसके तहत आप इस नौकरी के जरिये (₹44900/- से ₹142400/ ) तक कमा सकते हैं। यदि आपको इस नौकरी का हिस्सा बनाना है तो आज के इस पोस्ट में हम आपको Patna High Court Translator की भर्ती के संबंध में साड़ी जानकारी देंगे।

Patna High Court Translator Online Form 2024 Overview

पोस्ट का नाम Patna High Court Translator भर्ती से जुडी सारी जानकारी ?
ऑफिसियल वेबसाइट https://phc-recruitment.com
डायरेक्ट लिंक (अप्लाई ऑनलाइन फॉर्म )यंहा क्लिक करें
योग्यता ग्रेजुएशन पास
पोस्ट लेखक Vishal Maurya

यह भी पढ़िए : Ration Card Online Apply | घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन ! राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन

Patna High Court Translator Eligibility Criteria

दोस्तों अब हम आपको बताएँगे कि Patna High Court Translator के पदों की भर्ती के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए :

Patna High Court Translator Education Qualification
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएशन ) की डिग्री जिसमें अंग्रेजी विषय के रूप में शामिल हो।
  • हिंदी भाषा का ज्ञान आवश्यक है।
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम छह महीने का कंप्यूटर एप्लीकेशन का डिप्लोमा/ प्रमाण पत्र होना जरुरी है ।

आवश्यक नहीं, लेकिन वरीयता दी जाएगी :

  • विधि स्नातक की डिग्री धारक उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।
  • उर्दू/ मैथिली/ संथाली भाषा का ज्ञान रखने वाले उम्मीदवारों को भी वरीयता दी जाएगी।
Preferential Qualification

प्रत्यक्ष भर्ती के मामले में, अन्य सभी बातें समान होने पर, निम्नलिखित में से किसी एक योग्यता वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी:

(i) वह उम्मीदवार जिसने कम से कम दो वर्षों तक территориальная सेना (Territorial Army) में सेवा की हो।

(अथवा)

(ii) वह उम्मीदवार जिसने राष्ट्रीय कैडेट कोर (National Cadet Corps) की ‘बी’ प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो।

Patna High Court Translator Vacancy 2024 Reservation

Patna High Court Translator भर्ती में निम्न तरह के छूट शामिल है :

Category CodeCategoryPercentage of Reservation
02Scheduled Castes16%
03Scheduled Tribes1%
04Extremely Backward Classes18%
05Backward Classes12%
06Economically Weaker Sections10%

Patna High Court Translator Important Dates

दोस्तों Patna High Court Translator पदों की भर्ती के संबंध में जीतनी भी इम्पोर्टेन्ट डेट है नीचे टेबल में लिखी हुई है :

विवरणतारीख
ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तारीख31.05.2024
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख30.06.2024
ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख02.07.2024
परीक्षा की तारीखजल्द ही घोषित किया जाएगा

यह भी पढ़िए : घर बैठे आधार में लिंक होगा मोबाइल नंबर | MOBILE NUMBER LINK IN AADHAR CARD

Patna High Court Translator Online Form फीस

Patna High Court Translator Online Form की भर्ती के लिए फॉर्म फीस कितना लगेगा ये साड़ी जानकारी इस टेबल में दी गयी है :

CategoryFees
UR/EWS/BC/EBC1100
SC/ST/OH Candidates550

आपके काम की चीज : i-phone 15 बिलकुल फ्री जल्दी करे रजिस्ट्रेशन | 5 प्रश्न का जवाब देकर जीते आईफ़ोन

Patna High Court Translator Online Form 2024 कैसे भरें ?

दोस्तों अब हम आपको बताएँगे कि कैसे आपको अपना ऑनलाइन आवेदन करना है और कैसे प्रिंटआउट निकालना है ? आईये हम आपको स्टेप वाइज बताएँगे कि कैसे आप फॉर्म भरेंगे :

स्टेप 1: सबसे पहले आप इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर दीजिये।

स्टेप 2: अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर सामने आ चूका है। अब आप यंहा सारी डिटेल फिल कर दीजिये।

स्टेप 3 : इसके बाद पर्सनल डिटेल में सारी जानकारी भर दीजिये।

स्टेप 4: अब आप एजुकेशन क्वालिफिकेशन का सारा कुछ भर दीजिये।

स्टेप 5 : अब बारी आ गयी है डॉक्यूमेंट अपलोड करने की बारी आ गयी है। अपना सारा डॉक्यूमेंट अपलोड कर दीजिये।

स्टेप 6 : अब फाइनल स्टेप पर आप फॉर्म फीस को जमा कर दीजिये और उसके बाद प्रिंट आउट निकल लीजिये।

FAQs

Patna High Court Translator Online Form 2024 लास्ट डेट कब है ?

Patna High Court Translator Online Form 2024 लास्ट डेट 30.06.2024 है।

Patna High Court Translator Online Form 2024 में पेमेंट करने की लास्ट डेट क्या है ?

Patna High Court Translator Online Form 2024 में पेमेंट करने की लास्ट डेट 02.07.2024 है।

Patna High Court Translator 2024 का पेपर कब होगा ?

Patna High Court Translator 2024 का पेपर की डेट अभी तक निर्धारित नहीं की गयी है।

Patna High Court Translator Online Form 2024 मिनिमम योग्यता क्या होनी चाहिए ?

Patna High Court Translator Online Form 2024 के लिए मिनिमम योग्यता ग्रेजुएशन पास है।

Passionate towards our work, Our priority is to provide you fresh and authentic content on regular basis. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields specially in Sarkari Yojana ,Tech and Auto Field.

Leave a Comment