PM Kisan 17th Installment : प्यारे किसान भाइयों आप सभी को भारत सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 16 वीं क़िस्त मिल चुकी होगी। अब आप किसान निधि योजना के तहत 17वीं क़िस्त का इन्तजार कर रहे होंगे। आज के इस पोस्ट हम आपको बताएँगे कि आपका 17वीं क़िस्त कब आएगा।
PM Kisan 17th Installment Overview
पोस्ट का नाम | PM Kisan 17th Installment कब आएगा ? |
आधिकारिक वेबसाइट | pmkisan.gov.in |
17वीं क़िस्त कब आएगा | जून में |
पोस्ट लेखक का नाम | Vishal Maurya |
PM Kisan 17th Installment Date 2024
जैसा कि किसान भाइयों आप लोगो को 16 वीं क़िस्त पहले ही मिल चुकी है तो अब बारी है आपके 17 वीं क़िस्त की ! तो मैं आपको बता दूँ कि आपका PM Kisan 17th Installment जून में किसी भी दिन आ सकता है। कुछ लोग तो ये भी कहते हैं कि आपका 17 वं क़िस्त इसी महीने के अंत में आ जायेगा लेकिन हमारे जैसे कुछ एक्सपर्ट इस बात से सहमत नहीं करते हैं क्यूंकि मेरे अनुसार चुनाव सम्पन्न होने के बाद ही आपका PM Kisan 17th Installment आएगा। पीएम किसान सम्मान निधि लेने पहले आप अपना किसान निधि का स्टेटस चेक करिये फिर यदि स्टेटस में आपका KYC नहीं है तो आज ही KYC करा लीजिये और अपना आधार अपने बैंक अकाउंट से फीड करा दीजिये। यदि आपके पास एक से ज्यादा अकाउंट है तो आप अपने बैंक जाकर AADHAR सीडिंग जरूर करा लीजिये ये सारे प्रोसेस करके रखिये तभी आपका अगला इन्सटॉलमेंट आसानी से आएगा वरना आपका पैसा फास जाएगा।
PM Kisan 17th Installment July me Aayega ?
कुछ वेबसाइट ये दावा कर रही हैं कि आपका PM Kisan 17th Installment 24 जुलाई को आएगा। लेकिन ये दावा काफी हद तक गलत है सारे लोग अपना अपना राय दे रहे हैं उसी में से एक हम भी है जिसमे हमारी टीम ये दावा कर रही है कि PM Kisan 17th Installment जून में किसी भी दिन आ सकता है।
FAQs
PM Kisan 17th Installment कब आएगा ?
PM Kisan 17वीं क़िस्त जून के पहले या दूसरे सप्ताह में आ सकता है।
पीएम किसान योजना के तहत किसानो को कितने रूपये मिलते हैं ?
किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानो को हर साल 6 हजार रुपया केंद्र सरकार द्वारा दिया जाता है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अप्लाई कर सकता हूँ ?
हाँ ! आप अभी भी पीएम किसान निधि योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर : इस पोस्ट में दी गयी सारी जानकारी हमारी टीम के रीसर्च पर आधारित है। हमारी टीम दिन रात नयी सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए मेहनत कराती रहती है फिर भी यदि हमारे द्वारा पोस्ट में दी गयी जानकारी कही गलत मिलती है तो कृपया आप हमसे सम्पर्क करे और अपना सुझाव जरूर दें।