PM Kisan Samman Nidhi 17th Kist Jaari | 18 जून को किसान सम्मान निधि के 2000 रूपये ट्रांसफर होंगे

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

PM Kisan Samman Nidhi 17th Kist Jaari : दोस्तों मोदी जी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सबसे पहला काम किसान सम्मान निधि योजना के फाइल पर ही हस्ताक्षर किया था तभी से सूत्रों के मुताबिक पता चल रहा था कि 20 जून या 25 जून 2024 तक जारी कर दिया जाएगा लेकिन आज फाइनल डेट को लेकर घोषणा कर दी गयी है। आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि क्या सच में 18 जून 2024 को आपका किसान सम्मान निधि का पैसा आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

PM Kisan Samman Nidhi 17th Kist Jaari Details

जानकारीविवरण
किस्त जारी होने की तारीख18 जून 2024
किस्त की राशि₹2000
लाभार्थी किसानों की संख्या9.3 करोड़ से अधिक
किस्त चेक करने का तरीका
* PM Kisan पोर्टल (https://pmkisan.gov.in/beneficiarystatus_new.aspx) पर जाकर
* किसान सुधा पोर्टल (https://pmkisan.gov.in/beneficiarystatus_new.aspx) पर जाकर
* PM Kisan मोबाइल ऐप का उपयोग करके
* आधार नंबर के साथ किसान सेवा केंद्र पर जाकर
अधिक जानकारी के लिए* PM Kisan हेल्पलाइन: 1800-115546
* PM Kisan पोर्टल (https://pmkisan.gov.in/beneficiarystatus_new.aspx)

PM Kisan Samman Nidhi 17th Kist कब आएगा

दोस्तों यदि आपको भी पीएम किसान सम्मान निधि के 17 वीं क़िस्त का इन्तजार है तो आपके लिए एक बहुत ही खुशखबरी निकल कर सामने आ रही है। दोस्तों आपका पीएम किसान सम्मान निधि का 17 वीं क़िस्त आने वाले 18 जून 2024 को आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। यह जानकारी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के ऑफिसियल ट्विटर से निकल कर सामने आ चुकी है। अभी दो घंटे पहले ही यह ट्वीट आया हुआ है। इस ट्वीट को चेक करने के लिए आप पीएम किसान सम्मान निधि के ऑफिसियल ट्विटर पर जाकर सर्च कर सकते हैं।

18 जून 2024 से पहले करें ये काम : पीएम किसान निधि

दोस्तों यदि आपका भी पीएम किसान सम्मान निधि का 17 वीं क़िस्त आने वाला है ऐसे में यदि आप 18 जून यानी पीएम किसान सम्मान निधि आने से पहले ये काम नहीं करते हो तो फिर आपके लिए समस्या हो जायेगी और हो सकता है आपका 2000 रुपया आपके अकाउंट में ना आये। दोस्तों यदि आपके बैंक अकाउंट में आधार सीडिंग नहीं है तो तुरंत आप अपने अकाउंट में आधार सीडिंग करवा लीजिये। अब कुछ लोगों को लगेगा कि यदि हमारे बैंक अकाउंट में आधार नंबर लगा हुआ होगा तो हमे कोई दिक्कत नहीं है लेकिन ये आपकी ग़लतफहमी है क्यूंकि आधार का बैंक अकाउंट से जुड़ना और बैंक अकाउंट का आदर से सीडिंग होना दोनों अलग अलग चीजे हैं। दोस्तों यदि आप चेक करना चाहते हैं कि क्या आपका बैंक अकाउंट में आदर सीडिंग है या नहीं तो उसको चेक करने के लिए नीचे पढ़ें।

Aadhaar Bank Account Seeding Status कैसे चेक करें ?

दोस्तों यदि आप चेक करना चाह रहे हो की आखिर आपके बैंक अकाउंट में आपका आधार सीडिंग हुआ है या नहीं तो आप नीचे दिए गए सिंपल स्टेप को फॉलो करके बड़े ही आसान तरीके से Aadhaar Bank Account Seeding Status चेक कर सकते हो :

  • सबसे पहले आपको अपने किसी ब्राउज़र में uidai डालकर सर्च करना है फिर आपको https://resident.uidai.gov.in/ वेबसाइट जो मिलेगी इसी पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने https://resident.uidai.gov.in वेबसाइट का ऑफिसियल पेज खुलकर आ जाएगा। दोस्तों अब आप इस पेज पर लॉगिन का ऑप्शन देख पा रहे होंगे। अब आप इसी लॉगिन पर क्लिक कर दीजिये।
  • अब आपको अपना आधार नंबर डालना होगा और उसके बाद आपको आपके आधार से लिंक मोबाइल पर एक otp जाएगा उस otp को इसमें डालना होगा फिर लॉगिन कर देना होगा।
  • उसके बाद आपको आधार सर्विसेज पर क्लिक करना होगा और उसके बाद बैंक सीडिंग स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर आपको दिख जाएगा कि आपके आधार से कौन सा अकाउंट लिंक है यदि स्टेटस में एक्टिव लिखा हुआ है तो मतलब आपका पैसा आ जाएगा। ध्यान रहे की यदि आपके पास एक से अधिक बैंक अकाउंट होंगे तो जिस अकाउंट का आधार सीडिंग होगा पैसा उसी में आएगा फिर चाहे आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना में दूसरा ही अकाउंट नंबर क्यों न दिए हों क्यूंकि सरकारी पैसा आधार नंबर के जरिये DBT के जरिये भेजा जाता है।

तो इसी आसान स्टेप के जरिये आप अपना Aadhaar Bank Account Seeding Status चेक कर पाएंगे।

Read More

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana : बिहार सरकार आपको 10 लाख रूपये देगी ! जाने जानकारी

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana : सरकार दे रही है महिलाओं को ₹11000 फ्री ऐसे करें आवेदन

जून की गर्मी में ठंडक पाने के लिए 7 सुंदर स्थान | June Me Kaha Ghumne Jaye

E Shram Card Status Check : 1000 रूपये मिलना शुरू ! जल्दी चेक करो

डिस्क्लेमर : इस पोस्ट में दी गयी सारी जानकारी हमारी टीम के रीसर्च पर आधारित है। हमारी टीम दिन रात नयी सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए मेहनत करती रहती है फिर भी यदि हमारे द्वारा पोस्ट में दी गयी जानकारी कही गलत मिलती है तो कृपया आप हमसे सम्पर्क करे और अपना सुझाव जरूर दें।

Passionate towards our work, Our priority is to provide you fresh and authentic content on regular basis. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields specially in Sarkari Yojana ,Tech and Auto Field.

Leave a Comment