पीएम नरेंद्र मोदी ने 17वीं क़िस्त भेजना शुरू कर दिए :PM Kisan Samman Nidhi Yojana Latest Update

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Latest Update : 9 जून 2024 को नरेंद्र मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री पद की सपथ ले चुके हैं। शपथ लेने के बाद उन्होंने पहला काम किसानो के हिट के लिए किया है , उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि की फाइल पर हस्ताक्षर करते हुए अपने शाशनकाल की शुरुआत की है। अब आपका पैसा आपके खाते में कब तक आएगा ये जानने के लिए नीचे पोस्ट पढ़िए।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Latest Update Details

सूचनाविवरण
किस्त की स्थिति17वीं किस्त जारी कर दी गई है और किसानों के खातों में जल्द जमा हो जायेगी ।
किस्त की राशि₹2000
कब जारी हुई 17वीं किस्त10 जून 2024
आवेदन स्थितिआवेदन पोर्टल बंद है।
अगली किस्त1 सितंबर 2024 को 18वीं किस्त जारी होने की उम्मीद है।
लाभार्थी सूचीhttps://pmkisan.gov.in/
ई-केवाईसीसभी लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है। आप इसे पोर्टल पर ऑनलाइन कर सकते हैं।
सहायतायोजना से संबंधित किसी भी प्रश्न या समस्या के लिए, आप PM किसान सम्मान निधि योजना की हेल्पलाइन 1800-115546 पर कॉल कर सकते हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने 17वीं क़िस्त भेजना शुरू कर दिए

दोस्तों नरेंद्र मोदी जी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में सपथ 9 जून 2024 को ले चुके हैं। अब वो भारत के दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री बन चुके हैं जो लगातार 3 बार प्रधानमंत्री का पद संभाले हुए हैं। इससे पहले नेहरू जी भारत के लगातार 3 बार प्रधानमंत्री बने थे। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी ने सबसे पहले पीएम किसान योजना की फाइल पर ही हस्ताक्षर किये हैं। 10 जून को पीएम मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि के फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए है। अब आपका पैसा 2000 रूपये एक से दो हफ्ते के बीच कभी भी आपके अकाउंट में भेज दिया जाएगा। बस अब आप इंतज़ार करिये अपने पैसे आने का क्यूंकि नरेंद्र मोदी जी ने 17विन क़िस्त भेजने के लिए फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।

PM Kisan Samman Nidhi 17 Kist kab Jaari Hoga

मोदी सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं अब आपका पैसा आपके खाते में आने वाली 24 जून २०२४ तक भेज दिया जाएगा। मोदी सरकार तीसरी बार बनते ही पहला काम किसानो के लिए ही किया है। अबकी बार मोदी सरकार पूर्ण बहुमत में नहीं हैं वो एक गठबंधन की सरकार चला रहे हैं इसीलिए हो सकता है इस बार किसानो के लिए और कड़ी मेहनत करें क्यूंकि अब सत्ता खोने का डर आ चूका है।

Read More

Pm kisan 17th installment date 2024 | पीएम किसान सम्माननिधि योजना की 17वीं क़िस्त आ गयी !

PM Kisan 17th Installment : पीएम किसान निधि के 17वीं क़िस्त आना शुरू ! जल्दी से चेक करो अपना स्टेटस

PM Kisan Samman Nidhi ब्रेकिंग न्यूज़ : किसानों को 2000 ज्यादा मिलेंगे

Pm Awas Yojana Gramin Big Update | 44 हजार लोगों को नहीं मिली दूसरी क़िस्त ! लाइव अपडेट

डिस्क्लेमर : इस पोस्ट में दी गयी सारी जानकारी हमारी टीम के रीसर्च पर आधारित है। हमारी टीम दिन रात नयी सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए मेहनत करती रहती है फिर भी यदि हमारे द्वारा पोस्ट में दी गयी जानकारी कही गलत मिलती है तो कृपया आप हमसे सम्पर्क करे और अपना सुझाव जरूर दें।

Passionate towards our work, Our priority is to provide you fresh and authentic content on regular basis. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields specially in Sarkari Yojana ,Tech and Auto Field.

Leave a Comment