दोस्तों हम आपको लगातार इनफार्मेशन दे रहे थे की आपका पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा अक्टूबर में 2 से 5 अक्टूबर के बीचे आएगा। जो हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप पर जुड़े हुए हैं उनको जरूर पता होगा। तो दोस्तों अब तो ओफ्फिसिअल खबर आ गयी है कि आप सभी लोगों को 5 अक्टूबर को पीएम किसान सम्मान निधि का 2000 रूपये मिल जायेगा। यह खबर पीएम किसान योजना के ऑफिसियल पोर्टल पर दिया हुआ है।
लेकिन साथ में कुछ जरूरी सुचना भी दिया गया है जिसे किये बिना आपको पीएम किसान योजना का 18वीं क़िस्त नहीं मिल पायेगा। आईये हम आपको डिटेल में समझाते हैं आखिर इस 18वीं क़िस्त की राशि को लेने के लिए आपको क्या करना होगा।
PM Kisan Yojana 18th Installment Date 2024
PM Kisan Yojana 18th Installment Date 2024 5 अक्टूबर 2024 निर्धारित किया गया है। यानी 5 अक्टूबर को आपका पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा सभी किसान भाइयों एवं बहनों के खाते में पहुँच जायेगा। यदि आपको भी पीएम किसान निधि का पैसा मिलता है तो आप भी कुछ जरूरी चीजें कर लीजिये ताकि आसानी से आपको PM Kisan Yojana 18th Installment मिल जाये वरना बहुत लोगों का कुछ गड़बड़ी की वजह से नहीं आ पता है। आईये हम आपको बताते हैं आखिर कैसे आपको PM Kisan Yojana 18th Installment मिल पायेगा।
PM Kisan Yojana 18th Installment लेने के लिए करना होगा ये काम
दोस्तों जब आप पीएम किसान सम्मान निधि की ऑफिसियल वेबसाइट पर जायेंगे तो वंहा लिखा हुआ है कि आप सभी किसान भाई बहनों का पैसा 5 अक्टूबर को भेज दिया जायेगा लेकिन उसके ठीक नीचे लिखा हुआ है कि आप अपना ekyc करवा लीजिये वरना आपका पैसा नहीं मिल पायेगा। “KYC is MANDATORY for PMKISAN Registered Farmers. OTP Based eKYC is available on PMKISAN Portal or nearest CSC centres may be contacted for Biometric based eKYC.” यही आपको पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर लिखा मिल जायेगा। इसीलिए आप अभी जाकर ekyc करवा लीजिये ताकि आपको आसानी से 18वीं क़िस्त की राशि मिल जाए।
यदि आपको घर बैठे ekyc करना है तो आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप पर आ जाइये ताकि आपको हम समझा सकें कि आखिर कैसे ekyc करना है और बहुत सारा इन्फ्रोमेशन आपको हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप पर मिलता रहेगा।