PM Vishwakarma Yojana Status Check : मई-जून से इस तरह चेक होगा स्टेटस !

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

PM Vishwakarma Yojana Status : दोस्तों यदि आपने भी PM Vishwakarma Yojana का फॉर्म अप्लाई किया है और आप अपना स्टेटस घर बैठे चेक करना छह रहे हैं तो आज के इस पोस्ट में हम आपको यही बताएँगे कि आप घर बैठे कैसे PM Vishwakarma Yojana Status चेक कर पाएंगे ? कैसे बिना ऑनलाइन सेंटर जाए आप PM Vishwakarma Yojana Status चेक कर सकेंगे , साड़ी जानकारी आपको आज के इस पोस्ट में मिल जायेगी।

PM Vishwakarma Yojana Overview

Post Name PM Vishwakarma Yojana Status Check
Official Website https://pmvishwakarma.gov.in/
Direct Link to Checkhttps://pmvishwakarma.gov.in/Login
Budget 13,000 करोड़
Author Vishal Maurya

PM Vishwakarma Yojana Kya Hai ?

पीएम विश्वकर्मा योजना ,भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक योजना है जिसके तहत शिल्पकारों और कारीगर को 5 से 7 दिन का ट्रेनिंग दिया जाता है और ट्रेनिंग के दौरान 500 रूपये प्रतिदिन दिया जाता है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद भारत सरकार द्वारा एक प्रमाण पत्र दिया जाता है और 15000 रूपये का टूलकिट दिया जाता है। इस योजना के तहत लभ्यार्थी 3 लाख तक लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना का लाभ लोहार, सुनार, मोची, नाई, धोबी, दरजी, कुम्हार, मूर्तिकार, कारपेंटर, मालाकार, राज मिस्त्री, नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, ताला बनाने वाले, मछली का जाला बनाने वाले, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, डलिया, चटाई, झाड़ू बनाने वाले, पारंपरिक गुड़िया और खिलौना बनाने वाले इत्यादि लोगो को लाभ मिलेगा। इसका फॉर्म यदि आपने ऑनलाइन नहीं किया है तो जल्द ही करा लीजिये और इस योजना का लाभ उठाइये।

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लाभ क्या हैं?

PM Vishwakarma Yojana Status kaise Check Kare ?

स्टेप 1 : सबसे पहले आप https://pmvishwakarma.gov.in/ वेबसाइट पर जाईये। फिर कुछ इस तरह होम स्क्रीन खुल कर आ जायेगा।

PM Vishwakarma Yojana status

स्टेप 2 : अब लॉगिन वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Applicant/ Beneficiary Login पर क्लिक करिये।

PM Vishwakarma Yojana Status kaise Check Kare ?

स्टेप 3 : अब लॉगिन का विंडो खुल कर आ जायेगा। अब यंहा आप अपना मोबाइल नंबर दाल दीजिये और उसके बाद कॅप्टचा फील कर दीजिये। अब लॉगिन के बटन पर क्लिक करिये।

PM Vishwakarma Yojana Status kaise देखें

स्टेप 4 : अब आपके मोबाइल नंबर पर एक otp जाएगा , उस otp को फील करके continue बटन पर क्लिक करिये।

PM Vishwakarma Yojana

स्टेप 5 : अब नीचे कुछ इस तरह का विंडो खुल कर आ जायेगा जिसमे आप अपना पूरा स्टेटस देख पाएंगे।

PM Vishwakarma Yojana Status

स्टेप 6 : जैसे आप ऊपर देख रहे स्टेटस में एप्लीकेशन स्टेटस में लिखा हुआ है कि ग्राम प्रधान द्वारा अभी तक हमारा ापल्लीकेशन अप्प्रोवे नहीं हुआ है। इस तरह आप PM Vishwakarma Yojana Status की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

FAQs

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) क्या है?

यह योजना भारत सरकार द्वारा 17 सितंबर, 2023 को शुरू की गई थी। इसका उद्देश्य देश के पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है।

मैं इस योजना PM Vishwakarma Yojana के लिए कैसे आवेदन कर सकता हूं?

आप योजना के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

PM Vishwakarma Yojana का लाभ किसे मिलेगा ?

कारीगर और शिल्पकार को PM Vishwakarma Yojana का लाभ मिलेगा

डिस्क्लेमर : इस पोस्ट में दी गयी सारी जानकारी हमारी टीम के रीसर्च पर आधारित है। हमारी टीम दिन रात नयी सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए मेहनत कराती रहती है फिर भी यदि हमारे द्वारा पोस्ट में दी गयी जानकारी कही गलत मिलती है तो कृपया आप हमसे सम्पर्क करे और अपना सुझाव जरूर दें।

Passionate towards our work, Our priority is to provide you fresh and authentic content on regular basis. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields specially in Sarkari Yojana ,Tech and Auto Field.

Leave a Comment