Poco M6 Plus 5g : दोस्तों हमेशा पोको कमपनी नए नए फ़ोन को लांच कटी रहती है ऐसे में इस महीने 5 अगस्त को पोको का एक और नया धांसू Poco M6 Plus 5g फ़ोन लांच हो रहा है। इस फ़ोन के फीचर और प्राइस जानकार आपके होश उड़ जायेंगे। आईये हम बताते हैं क्या है इस फ़ोन धांसू और दमदार फीचर और क्या रहना वाला है इस फ़ोन का कीमत।
इस फ़ोन की क्या है ख़ासियत
Poco M6 Plus 5g फ़ोन का 6.79 का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है और 120hz रिफ्रेश रेट है और 550 nits peak brightness जो आपके फ़ोन को वीडियो देखने के बहुत बढ़िया बनता है। इस फ़ोन में Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन लगा हुआ है। जो आपके फ़ोन को गिरने पर टूटने फूटने से बचाएगा और आपके विदे की क्वालिटी को बढ़ाएगा। यह फ़ोन लेटेस्ट Android 14 पर बेस है। इस फ़ोन में आपको 6 128 का राम और रोम मिलने वाला है।
Poco M6 Plus 5g के दमदार और पावरफुल फीचर
Poco M6 Plus 5g में आपको साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। साथ ही साथ आपको IP53 की रेटिंग मिलता है जो आपके फ़ोन को धूल और पानी के छींटे से बचता है। 6.79-inch FHD+ (2460 x 1080 pixels) FHD+ LCD स्क्रीन पैनल दिया गया है जिससे आप आसानी से आरामदायक वीडियो इस फ़ोन में देख पाएंगे।
Poco M6 Plus 5g Camera
Poco M6 Plus 5g में 108MP का शानदार बैक कैमरा दिया गया है जो आपके फोटो किसी DSLR से कम नहीं खीचेगा। साथ ही साथ फ्रंट कैमरा 13MP का दिया गया है जो आपके सेल्फी को बढ़िया लुक देता है। आप इस फ़ोन के कैमरा से कभी निराश नहीं होंगे।
दुनिया का सबसे पतला 5G फोन, बेहतरीन फीचर्स और कम कीमत!
Poco M6 Plus 5g Price in India
8GB RAM, 128 GB ROM वाला वेरिएंट इस समय ₹13,999 में मिल रहा है लेकिन आज 12 बजे से इस फ़ोन की कीमत अमेज़न पर बहुत ही घट जायेगा और करीब 10999 रूपये में यह फ़ोन मिलने लगेगा। तो यदि आप इस फ़ोन को लेना चाहते हैं तो आज 12 बजे इस फ़ोन को बुक कर देना। वरना बाद में यह फ़ोन महंगा हो जायेगा।