Raksha Bandhan 2024 : दोस्तों इस बार रक्षाबंधन तो 19 अगस्त को है लेकिन किस टाइम पर मनाया जाना है ये बहुत बड़ा प्रश्न खड़ा हो जाता है ? आज हम आपको बताएँगे कि हमारे इंडियन कैलेंडर के हिसाब से रक्षाबंधन कब मनाया जाना चाहिए। आखिर रक्षाबंधन का शुभ टाइम कब है ? ये सारी चीजें अभी बताऊंगा।
19 अगस्त को इतने बजे मनाया जायेगा रक्षाबंधन
इस बार देश का सबसे बड़ा त्यौहार यानी राखी 19 अगस्त को मनाया जायेगा। लेकिन इस बार राखी यानी रक्षाबंध 19 अगस्त को सुबह 03:04 से शुरू हो गए और वंही इसका अंत 19 अगस्त को ही रात 11:55 पर होगा। इस हिसाब से आप इन्ही समय के बीचे राखी बाँध लीजिये।
क्यों मुहूर्त में ही बांधना चाहिए राखी ?
हमारे भारत देश में परम्पराओं के अनुसार कहा जाता है कि यदि भाई को निश्चित मुहूर्त पर राखी बंधा जाएगा तो आपके भइआ का सभी कार्य जल्दी जल्दी पूरा होगा और उसको जीवन में आगे बढ़ने की सफलता मिलेगा। साथ ही कुछ लोगों के अनुसार मुहूर्त में राखी बांधने से माना जाता है कि ग्रहों की स्थिति अनुकूल होती है, जिससे यह रिश्ता मजबूत और सुखद होता है।
19 अगस्त को सुबह 2 बजे बांधे राखी
इस बार रक्षाबंध में राखी यदि आप 19 अगस्त को दोपहर 2 बजे राखी बांधती हैं तो यह बहुत ही बेस्ट टाइम है। क्यूंकि इस समय पर न भद्रा रहेगा और न ही कुछ। आप आसानी से राखी बांध सकती हैं।