Ration Card e-KYC Update : यदि आपके राशन कार्ड का ई केवाईसी नहीं हुआ है तो आपको आने वाले समय में राशन मिलना बंद हो जाएगा इसीलिए राशन कार्ड का ई केवाईसी बहुत ही ज्यादा जरूरी है। जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी आप अपने राशन कार्ड का Ration Card e-KYC करा लें ताकि हर महीने आपका राशन आसानी से मिल सके। नीचे इस पोस्ट में हम Ration Card e-KYC से संबंधित साड़ी जानकारी देने वाले हैं तो पोस्ट को पूरा पढ़िए आपको सबकुछ समझ में आ जायेगा।
Ration Card e-KYC Update Details
पोस्ट का नाम | Ration Card e-KYC Update कैसे करें ? |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://www.nfsa.gov.in/ |
अंतिम तिथि | 15 जून 2024 |
पोस्ट लेखक | Vishal Maurya |
Ration Card e-KYC हुआ है या नहीं कैसे चेक करें
यदि आप अपने Ration Card e-KYC को देखना चाहते हैं कि आखिर ई केवाईसी हुआ है या नहीं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से अपना Ration Card e-KYC अपडेट चेक कर सकते हैं :
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का प्ले स्टोर ओपन करना है। उसके बाद आपको Mera Ration एप्प सर्च करना है।
- अब आपके सामने राशन का एप्प आ जायेगा। अब आपको इसी एप्प को डाउनलोड कर लेना है।
- अब आप को एप्प को ओपन करना है और यंहा अब आपको आधार सीडिंग का ऑप्शन देखने को मिलेगा। अब आपको इसी आधार सीडिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब आप यंहा आधार को चुन लीजिये और उसके बाद अपना आधार नंबर डालकर सर्च कर लीजिये। उसके बाद आपके सामने आपके राशन कार्ड का डिटेल खुल कर आ जायेगा।
- इसमें आपके फॅमिली के जितने मेंबर का नाम जुड़ा है सब कुछ लिखकर आ जायेगा और जिन जिन मेंबर का Ration Card e-KYC हो गया है उनके नाम के आगे आधार सीडिंग वाले ऑप्शन के नीचे yes लिखा हुआ मिलेगा।
- यदि आपके फॅमिली मेंबर के सभी के आगे yes लिखा हुआ आ रहा है तो आपके राशन कार्ड का ई केवाईसी हो रखा है। यदि किसी भी मेमबर के आगे no लिखा हुआ है तो फिर नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके अपने Ration Card e-KYC पूरा करें।
Ration Card e-KYC कैसे करें
यदि आप घर बैठे बैठे अपने Ration Card का e-KYC करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से अपने राशन कार्ड का केवाईसी करवा लें :
- सबसे पहले गूगल पर जाकर NFSA सर्च करना है। अब आपके सामने जो वेबसाइट आएगी उसी पर क्लिक कर देना है।
- अब आप NFSA की ऑफिसियल वेबसाइट खुल कर आ जाएगी। अब आपके सामने राशन कार्ड का ऑप्शन दिख रहा होगा आपको उसी पर क्लिक कर देना है (यदि मोबाइल में खोल रहे हो तो कृपया डेस्कटॉप मोड कर लीजिये। )
- फिर अब आप Ration Card Details on State-UT Portals पर क्लिक कर दीजिये। अब सारे स्टेट का नाम खुलकर आ जायेगा।
- अब आप जिस भी स्टेट से है उस स्टेट के ऊपर क्लिक कर देना है। अब आपके स्टेट का राशन कार्ड पोर्टन खुल आएगा। अब आपको यंहा राशन कार्ड वाले ऑप्शन पर जाकर अपना सारा कुछ कर लेना है ध्यान रहे हर स्टेट का पोर्टल अलग अलग तरह का होता है आपको ध्यान से धकार ही सारा कुछ करना है।
Ration Card e-KYC Update करने के लाभ
दोस्तों Ration Card e-KYC Update के निम्न फायदे हैं :
- राशन कार्ड में दर्ज मृतक सदस्यों के नाम हट जाएंगे।
- शादीशुदा बेटियों का नाम जो ससुराल चली गई हैं, राशन कार्ड से हट जाएगा।
- e-KYC से राशन कार्ड में धांधली पर रोक लगेगी।
Read More :
PM Kisan Samman Nidhi ब्रेकिंग न्यूज़ : किसानों को 2000 ज्यादा मिलेंगे
Govt College Admission Form : 19 जून तक आवेदन करना होगा ! जानिए पूरी प्रक्रिया
Samajwadi Party बनी देश की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली पार्टी | अखिलेश यादव
BSF HC Ministerial Vacancy 2024 | 1526 पदों पर BSF में नयी भर्ती जारी ! सैलरी ₹92,300 प्रति माह
डिस्क्लेमर : इस पोस्ट में दी गयी सारी जानकारी हमारी टीम के रीसर्च पर आधारित है। हमारी टीम दिन रात नयी सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए मेहनत करती रहती है फिर भी यदि हमारे द्वारा पोस्ट में दी गयी जानकारी कही गलत मिलती है तो कृपया आप हमसे सम्पर्क करे और अपना सुझाव जरूर दें।