Bihar Ration Card Ekyc : दोस्तों कुछ दिन पहले बिहार सरकार की तरफ से कहा गया था कि आप अपने राशन कार्ड की ई केवाईसी जल्दी से करा लीजिये लेकिन उस समय कोई अंतिम तिथि नहीं बताई गयी थी कि इतने ही तरीक को केवाईसी करना ही होगा। लेकिन आज सरकार द्वारा प्रेस जारी करके बता दिया है कि आने वाले 15 जून या उससे पहले आप लोगों को अपने राशन कार्ड की ई केवाईसी कराना ही होगा। आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि आखिर कैसे आप अपने राशन कार्ड का केवाईसी कराएँगे और यदि 15 जून तक केवाईसी नहीं करते हैं तो क्या होगा ?
Bihar Ration Card Ekyc Overview
पोस्ट का नाम | Bihar Ration Card Ekyc | 15 जून तक E- केवाईसी करा लो वरना राशन नहीं दिया जायेगा ! |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://rconline.bihar.gov.in |
योजना | राशन कार्ड |
अंतिम तिथि | 15 जून 2024 |
प्रोसेस | ऑफलाइन |
पोस्ट लेखक | Vishal Maurya |
यह भी जानो : Aadhar Card Update | 14 जून 2024 तक करा लें डॉक्यूमेंट अपडेट वरना भुगतना होगा नुकसान
Bihar Ration Card Ekyc करने के फायदे
Ration Card Ekyc कराने से आपको तो ज्यादा फायदा नहीं है लेकिन सरकार को फायदा है इसीलिए सरकार Ration Card Ekyc करा रही है। यदि आप अपने Ration Card का Ekyc नहीं करवाते हैं तो आपको राशन की दुकान पर राशन नहीं मिलेगा। दूसरी बात यदि आपके राशन कार्ड में 5 लोग हैं और आप उनमे से केवल 4 लोगों का ही Ekyc करवा पाते हैं तो आगे से केवल आपके राशन कार्ड पर 4 लोगों को ही राशन दिया जाएगा जिसका आप Ekyc नहीं करवा पाएंगे उसका राशन कार्ड से नाम काट दिया जाएगा। अब आपके अंदर सवाल होगा कि आखिर सरकार Ration Card Ekyc करवाती ही क्यों है ? दोस्तों Ekyc हो जाने से सरकार के पास सही डाटा पहुंच जाता है कि इतने लोगो को राशन दिया जा रहा है जैसे मान लीजिये किसी परिवार में 5 सदस्य है और उनमे से किसी एक की मृत्यु हो जाती है तो अब उस फॅमिली में केवल 4 लोग ही है और इस हिसाब से 4 लोगों को ही राशन दिया जाना चाहिए यदि सरकार Ration Card का Ekyc नहीं करायेगी तो फिर 5 लोग को राशन देना होगा इसीलिए सरकार Ration Card का Ekyc करवाती है।
यही पढ़ो : Ration Card Online Apply | घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन ! राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन
Bihar Ration Card Ekyc कैसे कराएं ?
बिहार सरकार की तरफ से प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया है जिसमे बताया गया है कि आप राशन कार्ड पर अंकित सभी परिवार के सदस्यों को अपने निकटतम जन वितरण प्रणाली विक्रेता की दूकान पर जाकर pos मशीन के माध्यम से पुरे परिवार का Ekyc करवा लीजिये और यह काम 15 जून 2024 से पहले करना होगा वरना आपके राशन कार्ड में अंकित जितने लोगो का केवाईसी नहीं होगा उनका नाम काट दिया जायेगा।
यह भी पढ़िए : घर बैठे आधार में लिंक होगा मोबाइल नंबर | MOBILE NUMBER LINK IN AADHAR CARD
FAQs
क्या Ration Card में Ekyc ऑनलाइन कर सकते हैं ?
नहीं ! राशन कार्ड में केवाईसी आप ऑफलाइन ही करवा सकते हैं।
Bihar Ration Card Ekyc करने की अंतिम तिथि क्या है ?
Bihar Ration Card Ekyc करने के अंतिम तिथि 15 जून 2024 निर्धारित की गयी है।
Bihar Ration Card Ekyc कँहा से होगा ?
Ration Card Ekyc आपके निकटतम जन वितरण प्रणाली विक्रेता की दूकान पर जाकर pos मशीन के माध्यम से पुरे परिवार का Ekyc करना होगा।
Bihar Ration Card Ekyc के बारे में ज्यादा जानकारी कँहा से मिलेगी ?
Bihar Ration Card Ekyc के बारे में ज्यादा जानकारी आपको http://rconline.bihar.gov.in वेबसाइट से मिलेगा।
डिस्क्लेमर : इस पोस्ट में दी गयी सारी जानकारी हमारी टीम के रीसर्च पर आधारित है। हमारी टीम दिन रात नयी सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए मेहनत करती रहती है फिर भी यदि हमारे द्वारा पोस्ट में दी गयी जानकारी कही गलत मिलती है तो कृपया आप हमसे सम्पर्क करे और अपना सुझाव जरूर दें।