Ration Card eKyc News | अब 30 जून के बाद भी कर सकेंगे eKyc

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Ration Card eKyc News : दोस्तों सरकार ने राशन कार्ड का ekyc करने का लास्ट डेट 30 जून 2024 निर्धारित किया था लेकिन अब आप आने वाले 30 सितंबर तक अपना राशन कार्ड का ekyc कर सकेंगे। पूरा प्रोसेस नीचे पोस्ट में हमने समझा रखा है जिसे पढ़कर आप सारा प्रोसेस कर सकते हैं।

Ration Card eKyc News Details

विषयविवरण
अंतिम तारीख30 सितंबर 2024
आधिकारिक वेबसाइट https://nfsa.gov.in
eKyc की अनिवार्यतासभी राशन कार्ड धारकों के लिए
eKyc न कराने परराशन कार्ड निष्क्रिय हो सकता है, मुफ्त राशन मिलना बंद हो जाएगा
पिछले अंतिम तारीख30 जून 2024 (कुछ राज्यों में)
नई अंतिम तारीख30 सितंबर 2024
eKyc के लिए आवश्यक दस्तावेजआधार कार्ड
eKyc करने के तरीकेऑनलाइन या राशन दुकानों पर बायोमेट्रिक सत्यापन

Ration Card eKyc कब तक होगा ?

दोस्तों अभी तक सरकार ने राशन कार्ड में ekyc करने की अंतिम तिथि 30 जून 2024 निर्धारित की गयी थी लेकिन अब सरकार ने आप लोगों को रहत देते हुए इस तिथि को बढाकर 30 सितम्बर कर दिया है। अब आप Ration Card eKyc 30 सितंबर तक कर सकेंगे। कुछ राज्यों में Ration Card eKyc ऑनलाइन माध्यम से हो जाता है और कंही कंही आप ऑफलाइन राशन डीलर की दूकान पर जाकर करना पड़ेगा। सारी जानकारी आपको इसी पोस्ट में मिल जाएगा।

Ration Card eKyc Status Online Check कैसे करें ?

दोस्तों Ration Card eKyc करने से पहले आपको अपने राशन कार्ड का केवाईसी स्टेटस चेक करना होगा कि आखिर आपके राशन कार्ड का केवाईसी हुआ है या नहीं ? और हुआ है तो कितने लोगों का हुआ है। Ration Card eKyc Status Online Check करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से चेक कर सकते हैं :

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में Mera Rashan एप्प डाउनलोड करना होगा। और फिर जब यह एप्प ओपन होगा तो इसमें आपका आधार सीडिंग का ऑप्शन आपको देखने को मिलेगा आप उस पर क्लिक कर दीजिये।
  • अब आप अपना आधार नंबर डालकर सबमिट कर देना है। अब आपके सामने आपके आधार से लिंक राशन कार्ड का पूरा डिटेल आ जायेगा। अब इसमें आप देख पाएंगे कि आपके किन किन फॅमिली मेंबर का Ration Card eKyc हुआ है और किनका नहीं हुआ है। यदि आपके फॅमिली मेंबर में किसी का भी यदि Ration Card eKyc न हुआ हो तो आप नीचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो करके अपने राशन कार्ड का ई केवाईसी करवा लीजिये।

Ration Card eKyc कैसे करें ?

यदि आप Ration Card eKyc करना चाहते हैं तो नीचे ऑनलाइन तरीका बताया गया है :

  • सबसे पहले आप https://nfsa.gov.in वेबसाइट पर आ जाईये। अब उसके बाद आपको राशन कार्ड का ऑप्शन देखने को मिलेगा। आप उस पर क्लिक कर दीजिये।
  • उसके बाद Ration Card Details on State-UT Portals पर क्लिक कर दीजिये। अब आपका जो भी स्टेट है उस पर क्लिक कर दीजिये। जैसे मान के चलिए में बंगाल से हूँ तो बंगाल पर क्लिक करता हूँ।
  • अब उसके बाद पश्चिम बंगाल का राशन कार्ड का पोर्टल खुलकर आ जायेगा। अब आप E-Citizen के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये। फिर सर्च योर राशन कार्ड डिटेल पर क्लिक कर दीजिये।
  • उसके बाद आप Ration Card No और कैप्चा डालकर सर्च कर लीजिये। फिर आपका राशन क्राड़ का डिटेल खुलकर आ जायेगा।
  • अब eKyc done के ऑप्शन के सामने No लिखा होगा और उसके बगल में Do Kyc लिखा होगा अब आप उस पर क्लिक कर दीजिये। उसके बाद जरुरी डिटेल भर कर अपना Ration Card eKyc आसानी से करवा लीजिये।

यदि आपके स्टेट में ऑनलाइन Ration Card eKyc नहीं होता है तो आप जिस राशन की दूकान पर जाकर राशन लाते हैं उस राशन के दूकान पर जाकर बायोमेट्रिक सत्यापन के जरिये अपने राशन कार्ड का केवाईसी आसानी से करवा सकते हैं।

Read More

Bihar Deled Result 2024 जारी | यंहा एक क्लिक में डाउनलोड होगा ! डिलेड रिजल्ट

GMP Of Upcoming IPO | इन 4 आईपीओ के GMP क्या चल रहे हैं ?

Agniveer Yojana Beaking News | अग्निवीर योजना होगी बंद !

NEET Re Exam 2024 Latest News | 23 जून को होगा NEET का एग्जाम

डिस्क्लेमर : इस पोस्ट में दी गयी सारी जानकारी हमारी टीम के रीसर्च पर आधारित है। हमारी टीम दिन रात नयी सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए मेहनत करती रहती है फिर भी यदि हमारे द्वारा पोस्ट में दी गयी जानकारी कही गलत मिलती है तो कृपया आप हमसे सम्पर्क करे और अपना सुझाव जरूर दें।

Passionate towards our work, Our priority is to provide you fresh and authentic content on regular basis. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields specially in Sarkari Yojana ,Tech and Auto Field.

Leave a Comment