नमस्कार दोस्तों ! आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताएँगे कि आखिर कैसे आपको बिना अपने गांव जाए दूसरे शहर में भी आसानी से अपने राशन कार्ड का Ration Card eKyc करवा सकते हैं।
Ration Card eKyc करने का अंतिम दिन यही 31 दिसंबर रखा गया है इसके बाद आपका राशन कार्ड का eKyc नहीं हो पायेगा। आईये आज के इस पोस्ट में हम डिटेल में जानकारी लेते हैं।
Ration Card eKyc Online कैसे करें ?
दूसरे शहर में होते हुए भी यदि आप अपने राशन कार्ड का केवाईसी करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कंही जाने की जरूरत नहीं हैं , आप जिस भी शहर में हैं वंहा आस पास कोई राशन डीलर जिन्हे कोटेदार कहा जाता है उनके यंहा आपको चले जाना है। और अपना राशन नंबर यानिओ राशन कार्ड का नंबर डलवाकर Ration Card eKyc करवा लेना है।
दूसरा तरीका ऑनलाइन माध्यम से हैं लेकिन यह हर राज्य के लिए उपलब्ध नहीं है इसके लिए आपको प्लेस्टोरे पर जाकर Ration Card eKyc सर्च कर लेना है और अपने प्रदेश वाला ऐप डाउनलोड कर लेना है। इस तरह आप ऑनलाइन माध्यम से अपने राशन कार्ड का केवाईसी करवा सकते हैं।