realme NARZO N65 5G : दोस्तों आज हम आपको realme की तरफ से लांच किये गए realme NARZO N65 5G फ़ोन के बारे में बताएँगे। क्यूंकि इस समय अमेज़न पर भारी छूट के साथ यह फ़ोन 10 हजार का बजट फ़ोन बन चूका है। यदि आप इस बजट फ़ोन को खरीदना चाहते हो तो उससे पहले इसके पावरफुल फीचर को जान लीजिये उसके बाद इस फ़ोन को खरीदिये।
realme NARZO N65 5G में मिलेगा ट्रिपल सुपर कैमरा
realme NARZO N65 5G फ़ोन में आपको 50MP AI Camera मिलता है जो आपको बेस्ट से बेस्ट फोटो निकल कर देता है। इस कैमरा की मदद से आप 1080P पर वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। इस फ़ोन में आपको 8MP Selfie Camera भी मिलता है जो आपके सेल्फी को बेस्ट क्वालिटी देगा। इस बजट फ़ोन में आपको यह बहुत ही शानदार फोटो निकल कर देता है।
MediaTek Dimensity 6300 वाला शानदार प्रोसेसर
इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 6300 वाला प्रोसेसर लगा हुआ है। यह इस बजट पर बड़ा ही पावरफुल प्रोसेसर है। जो आपके हर काम को आसानी से कर देता है। आप अच्छे से गेम वगेरा भी खेल पाएंगे और यदि आप नार्मल टास्क के लिए फ़ोन ले रहे हैं तो फिर यह आपको बेस्ट परफॉरमेंस देने वाला है।
5000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ मिलेगा
realme NARZO N65 5G फ़ोन में आपको 5000mAh की पोएर्फूल मैसिव बैटरी दिया जाता है जो आपके नार्मल काम को पूरा दिन में पार कर देती है। आपको किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी। आपका पूरा दिन बीत जायेगा और बत्त्र्य आसानी से चल जायेगा। इस फ़ोन में आपको 15 वाट का पावरफुल चार्जर भी दिया जाता है जो आसानी से फ़ास्ट आपके फ़ोन को चार्ज कर देता है।