रेडमी ने लांच किया अपना 108 MP वाला धांसू फ़ोन ,कीमत मात्र 12,999 Redmi 13 5g Price

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Redmi 13 5g Price : दोस्तों आज कल नए-नए फ़ोन लांच होते रहते हैं लेकिन उसमे से बहुत ही कम ऐसे फ़ोन होते हैं जिनमे आप 12 , 13 हजार लगाकर 108 मेगापिक्सेल का धांसू कैमरा होता है। इस फ़ोन में ऐसे ही कुछ ख़ास बात है जिन्हे अभी आपको हम बताएँगे।

इसकी सेल 12 जुलाई से शुरू हो रही है। आप Redmi 13 5g के बारे में पूरा स्पेसिफिकेशन नीचे पढ़ लीजिये और उसके बाद यदि आपको पसंद आये तो इस फ़ोन को खरीद सकते हैं।

Redmi 13 5g Display

Redmi 13 5G में क्रिस्टल ग्लास डिजाइन है जो इसे प्रीमियम लुक देता है। यह फोन तीन रंगों – Hawaiian Blue, Black Diamond और Orchid Pink में उपलब्ध है। इसमें 6.79-इंच का Full HD+IPS LCD डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 550 nits की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। Redmi 13 5g में गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन उसे हुआ है जो बहुत ही अच्छी बात है क्यूंकि 13 हजार के फ़ोन में गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिलना बहुत बड़ी बात है। Redmi 13 5g Weight 207 ग्राम है जो ज्यादा भारी नहीं है ठीक ठाक ही है।

Redmi 13 5g Camera Mp

Redmi 13 5g Camera क्वालिटी काफी जबरदस्त है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 108MP प्राइमरी सेंसर, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर शामिल है। Redmi 13 5g में 13MP का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है जो आपके सेल्फी को बूस्ट कर देगा। इस फ़ोन के कैमरा से जब हमने वीडियो शूट किया तो वह 1080p पर आसानी से शूट हो गया और दमदार क्वालिटी में वीडियो बनकर तैयार हो गया। Redmi 13 5g इस प्राइस पॉइंट पर बहुत ही धांसू और दमदार फ्रंट और बैक कैमरा दे रहा है। हमारे टीम इस फ़ोन के कैमरा का टेस्ट किया है और उसके बाद शानदार सेल्फी निकल कर आया है और मैं दावे के साथ कह सकता हूँ इस प्राइस पर Redmi 13 5g ने बहुत ही बेस्ट कैमरा दिया हुआ है।

Redmi 13 5g Battery & Charger

Redmi 13 5g फ़ोन में 5030mAh की बड़ी बैटरी है जो पूरे दिन आसानी से आपका पार कर देगी। यह फ़ोन 33W फास्ट चार्जिंग का भी समर्थन करता है, जो बैटरी को जल्दी चार्ज करने में मदद करता है। इस चार्जर से करीब डेढ़ घंटे से थोड़ा ज्यादा समय में आपका फ़ोन फुल चार्ज हो जाएगा। इस बार इस प्राइस पर रेडमी वालों ने 5000 mAh से ज्यादा की बैटरी भी दे रखी है। जो एक ख़ास बात है और इसी वजह से इसका वजन थोड़ा बढ़ गया है।

रू27000 का फ़ोन मात्र 20000 में , OnePlus का दमदार फ़ोन

Redmi 13 5g Processor Antutu Score

अब आईये इस Redmi 13 5g फ़ोन के Processor और Antutu Score को भी समझ लेते हैं क्यूंकि फ़ोन का पूरा का पूरा परफॉरमेंस इसी प्रोसेसर पर निर्भर करता है और साथ ही यदि प्रोसेसर अच्छा नहीं रहता हो तो कई बार कैमरा ढंग से फोटो ही नहीं निकल पाटा है। Redmi 13 5G में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 AE वाला प्रोसेसर लगा हुआ है जो एक पावरफुल प्रोसेसर है। मतलब इस प्राइस पर यह एक बेस्ट प्रोसेसर है। रेडमी वाले दवा कर रहे हैं कि 3 साल तक यह फ़ोन लैग नहीं करेगा। हमारी टीम ने जब Redmi 13 5g Antutu Score चेक किया था तो 441758 निकल कर आया था मतलब करीब साढ़े 4 लाख का Antutu स्कोर है जोकि एक नार्मल गमर के लिए 13 हजार रूपये में बेस्ट फ़ोन है। इन्ही पर मैं आपको बता दूँ यदि आप परफॉरमेंस के लिए 13 हजार का फ़ोन ले रहे हैं तो आपके लिए iQOO Z9 X एक शानदार फ़ोन है , 13000 में बेस्ट परफॉरमेंस और Antutu स्कोर करीब साढ़े 5 लाख का है। इसीलिए यदि आप 13 हजार में गेमिंग के लिए फ़ोन देख रहे हैं तो आपके लिए iQOO Z9 X बेस्ट है।

Redmi 13 5G में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल-सिम सपोर्ट, IR blaster और 3.5mm जैक जैसे अन्य फीचर्स भी हैं। यह Android 14 पर आधारित MIUI 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। ये सारे फीचर इस फ़ोन को ख़ास बना रहे हैं।

Passionate towards our work, Our priority is to provide you fresh and authentic content on regular basis. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields specially in Sarkari Yojana ,Tech and Auto Field.

Leave a Comment