8 लाख तक का लोन दे रहा है स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया , जानें आवेदन प्रक्रिया SBI Pre Approved Personal Loan

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

SBI Pre Approved Personal Loan : स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा चलाई जाने वाली एक स्कीम SBI Pre Approved Personal Loan स्कीम बेस्ट स्कीम है क्यूंकि इससे लोन की प्रक्रिया बहुत आसान हो जाती है। आपको बहुत ही फ़ास्ट लोन मिल जाता है जिसका उपयोग आप अपने जरूरी अर्जेंट खर्च के लिए करते हैं। आईये इस योजना के बारे में डिटेल में जानते हैं।

SBI Pre Approved Personal Loan क्या है ?

SBI Pre Approved Personal Loan एक लोन स्कीम है जिसके जरिये आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया घर बैठे बैठे आसानी से और बहुत ही तेजी के साथ लोन उपलब्ध कराता है। इस स्कीम के जरिये आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से 8 लाख तक लोन बहुत ही आसनी से ले सकते हैं।

SBI Pre Approved Personal Loan के लाभ :

इससे लोन बहुत ही तेजी के साथ मिलता है। आपको कम दस्तावेज पर भी लोन उपलब्ध करा दिया जाता है। यही नहीं इस लोन को लेने के लिए आपको बैंक भी जाने की जरूरत नहीं है आप योनो एसबीआई से आवेदन कर सकते हैं।

SBI Pre Approved Personal Loan के लिए पात्रता क्या चाहिए ?

आप चाहे जो लोन लेने जाओगे आपके पास कुछ न कुछ पात्रता होना अनिवार्य है। यदि आपके पास पात्रता नहीं है तो फिर आपको लोन नहीं मिल पायेगा। SBI Pre Approved Personal Loan के लिए पात्रता नीचे लिखा हुआ है :

  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया भारत का सरकारी बैंक है और इसीलिए यह बैंक केवल भारत के निवासी नागरिक हो ही लोन देता है।
  • इस लोन के लिए आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष होना जरूरी है।
  • आपका स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में सक्रिय खाता हो। जिसमे आपका लोन राशि ट्रांसफर किया जा सके।
  • आपके पास केवाईसी के लिए जरूरी दस्तावेज होना जरूरी है।
  • आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।

SBI Pre Approved Personal Loan के लिए जरूरी दस्तावेज

SBI Pre Approved Personal Loan के लिए आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट जरूरी है। वासे तो आपको बहुत सरे डॉक्यूमेंट जमा करने होते हैं लेकिन इस लोन को लेने के लिए बहुत ही कम दस्तावेज में आपका काम हो जाता है। नीचे ये सारे जरूरी दस्तावेज की लिस्ट दी हुई है :

  • भारत के नागरिक हैं इसको दिखाने के लिए आपके पास आधार कार्ड या फिर वोटर कार्ड जरूरी है।
  • आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए।
  • आपको फोटो भी अपलोड करना होगा।
  • ईमेल आईडी
  • फ़ोन नंबर
  • आपके बैंक का सारा डिटेल होना चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया : SBI Pre Approved Personal Loan

इस लोन का आवेदन करने के लिए आपको SBI YONO ऐप डाउनलोड करना होगा। उसके बाद आपको ‘e-Service’ और फिर ‘Loans’ विकल्प को चुनना होगा। अब आप Pre Approved Personal Loan वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिये। अब यंहा आपको अपना सारा जरूरी दस्तावेज की जानकारी भरना होगा। और आपको जरूरी डॉक्यूमेंट भी जमा करना होगा। फिर कुछ समय बाद आपका लोन वेरीफाई कर दिया जाएगा। जैसे ही वेरीफाई होगा उसके कुछ देर में आपके खाते में लोन की राशि आ जायएगी।

लोन लेना आज के समय में एक जरूरत बन गया है। इतनी महंगाई में यदि आपको कभी पैसों की जरूरत पड़ जाती है तो फिर आपके पास लोन के आलावा और कोई विकल्प नहीं मिलता है। कभी कभी इंस्टेंट लोन लेना पड़ जाता है। लेकिन ध्यान रहे की हमेशा अपने आमदनी और बचत के आधार पर ही आपको लोन लेना चाहिए।

Passionate towards our work, Our priority is to provide you fresh and authentic content on regular basis. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields specially in Sarkari Yojana ,Tech and Auto Field.

Leave a Comment