Tecno Pova 5 Pro 5G भारत में सिर्फ ₹13,499 में: दमदार फीचर्स के साथ धमाकेदार डील!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Tecno Pova 5 Pro 5G : दोस्तों इस समय Great Freedom Festival Amazon का चल रहा है जिसके वजह से मोबाइल फ़ोन बहुत ही सस्ते हो गए हैं कुछ फ़ोन जो पहले डेढ़ लाख के हुआ करते थे आज करीब 84 हजार में मिल रहे हैं ऐसे ही Tecno Pova 5 Pro 5G की कीमत में ऑफर लगा हुआ है और यह फ़ोन इस समय में सस्ते में मिल रहा है लेकिन इसके बहुत सारे कमाल के फीचर हैं। आईये जानते हैं कि आखिर कौन से इसके बेस्ट बेस्ट फीचर हैं।

Tecno Pova 5 Pro 5G के कुछ दमदार फीचर

Tecno Pova 5 Pro 5g Specifications नीचे पूरा टेबल लिखा हुआ है जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं और समझ सकते हैं कि वाकई यह एक बेहतर फ़ोन है।

फीचरविवरण
रैम8 GB
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 6080 MT6833
रियर कैमरा50 MP + 0.08 MP
फ्रंट कैमरा16 MP
बैटरी5000 mAh
डिस्प्ले6.78 इंच (17.22 सेमी) FHD+
वीडियो रिकॉर्डिंग dual वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid v13
कस्टम UIHiOS
डिस्प्ले टाइपIPS LCD
रिफ्रेश रेट120 Hz

Tecno Pova 5 Pro 5g धाकड़ लुक वाला फ़ोन

Tecno Pova 5 Pro 5g फ़ोन में आपको धाकड़ डिज़ाइन देखने को मिलेगा। इसकी डिज़ाइन देखकर कोई ये नहीं कह सकता है कि यह फ़ोन मात्र साढ़े 13 हजार रूपये में मिला है सबको यही लगेगा कि आप 25 हजार का फ़ोन चला रहे हैं और शादी विवाह में तो आपकी रौनक बढ़ जाएगी।

शानदार डिस्प्ले

इस फ़ोन का डिस्प्ले भी काफी जबरदस्त है। इस फ़ोन में आपको 6.78 inches (17.22 cm) IPS LCD पैनल दिया गया है। 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया है जो कि काफी कमाल का चीज है। और ब्राइटनेस काफी कमाल का 580 निट्स का ब्राइट फ़ोन है।

VIVO का पावरफुल 5G स्मार्टफोन: 6900mAh बैटरी और 200MP कैमरे के साथ लाजवाब फीचर्स!

Tecno Pova 5 Pro 5g Camera में है जादू

Tecno Pova 5 Pro 5g का कैमरा बड़ा ही शानदार है। इसमें बैक साइड पर 50 मेगा पिक्सेल का कैमरा लगा हुआ है और साथ ही 2 मेगापिक्सेल का और कैमरा दिया गया है। और आगे का कैमरा 16 मेगापिक्सेल का धांसू कैमरा दिया हुआ है जो आपकी सेल्फी को एकदम धांसू क्लिक करके देगा। इस फ़ोन में 2k क्वालिटी पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो। इस फ़ोन का जो कमल का कैमरा फीचर है वो है कि इस फ़ोन में आप बैक और फ्रंट दोनों साइड का वीडियो एक साथ रिकॉर्ड कर पाओगे , ये फीचर 13 हजार वाले फ़ोन में है तो बहुत बड़ी बात है।

Tecno Pova 5 Pro 5g Charger 68 Watt और Charging Time

इस फ़ोन के साथ आपको 68 वाट का फ़ास्ट चार्जिंग चार्जर फ़ोन मिलता है जो आपके फ़ोन को आधा घंटा में करीब 90 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है। यानी आपको चार्जिंग को लेकर दिक्कत नहीं होगी और एक दिन चार्ज करके आप पूरा दिन इस फ़ोन में सब कुछ चला सकेंगे।

Tecno Pova 5 Pro 5g Price in India

इस समय अमेज़न पर Great Freedom Festival Amazon डील चल रहा है जिसके चलते इस फ़ोन पर 1500 रूपये का सीधा छूट है और साथ में आप कार्ड वगेरा लगाकर कुछ और छूट प् सकते हैं। इस समय इसकी कीमत कूपन लगाने के बाद ₹13,499 में आपको यह फ़ोन पड़ जायेगा।

Passionate towards our work, Our priority is to provide you fresh and authentic content on regular basis. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields specially in Sarkari Yojana ,Tech and Auto Field.

Leave a Comment