Top 10 Best Places to Visit in Kanpur UP : कानपुर में 10 घूमने के सबसे बेस्ट जगह ,देखें लिस्ट

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दोस्तों यदि आप भी कानपुर में घूमना चाह रहे हैं और जानना चाह रहे हैं कि आखिर बेस्ट जगह क्या क्या है ? जंहा आप घूम सकते हैं तो आज हम आपको ऐसे ही 10 सबसे बेस्ट जगह बताएँगे जंहा आप आसानी से घूम सकते हो। और इन जगह पर आप अपने फॅमिली ,फ्रेंड या फिर महिला मित्र के साथ भी जा सकते हैं।

आज जो 10 जगह बताऊंगा वो कानपूर के बेहद फेमस जगह हैं जंहा आपको जाना ही चाहिए। क्यूंकि इन जगह पर आपको घूमने का सुख प्राप्त होगा।

Blue World Theme Park ,Kanpur

कानपूर में घूमने के लिए सबसे बेस्ट जगह है Blue World Theme Park ! और ये जगह आपको गर्मियों के लिए बेस्ट है। Blue World Theme Park में यदि घूमना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे सही समय अप्रैल ,मई ,जून तथा जुलाई रहता है क्यूंकि इन महीनों में बहुत तेज गर्मी होता है जिससे सब लोग वाटर पार्क की तरफ भागते हैं। इसीलिए आपको भी यंहा जाना चाहिए और एन्जॉय करना चाहिए। इस जगह का पूरा लोकेशन नीचे दिए गया है।

Location : Mandhana-Bithoor Road, Kanpur, Uttar Pradesh 209217

Blue World Theme Park

Green Park Stadium ,Kanpur

इस लिस्ट में मैंने दूसरे नंबर पर Green Park Stadium को रखा है यंहा भी आप अपने परिवार ,मित्र वगेरा के साथ जाकर घूम सकते हो। यंहा भी आप काफी एन्जॉय करेंगे और अच्छे अच्छे दृश्य आपको देखने को मिलेगा। यंहा आपको तब जाना बेहतर रहेगा जब कोई क्रिकेट वगेरा खेला जा रहा हो तब आपको काफी मजा आने वाला है।

Green Park Stadium

Location : 15/66, Green Park Stadium, Civil Lines, Kanpur, Uttar Pradesh 208001

Nana Rao Park ,Kanpur

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मैंने Nana Rao Park को रखा है। यदि आप हरियाली और पार्क में घूमने के शौकीन है तो यह जगह आपके लिए बेस्ट जगह है। क्यूंकि चारो तरफ आपको हरियाली ही देखने को मिलेगा जिससे आपको बड़ा आनंद आएगा और यदि आप बैठकर विश्राम करना चाहते हैं तो भी आप बड़ा मजा ले शक्तये हैं।

Nana Rao Park

लोकेशन : Phool Bagh Chauraha, Mall Road, Phool Bagh, Civil Lines, Kanpur, Uttar Pradesh 208001

Mahatma Gandhi Park ,Kanpur

Mahatma Gandhi Park भी आप जाकर हरियाली का मनोरम दृश्य देख सकते हैं यह जगह उन लोगों के लिए जो प्राइवेट टाइम खर्च करना चाहते हैं। या फिर अकेले बैठकर सुकून के साथ कुछ सोचना चाह रहे हैं उन लोगों के लिए यह जगह बेस्ट है।

Mahatma Gandhi Park

लोकेशन : Kanpur Cantonment, Kanpur, Uttar Pradesh 208004

JK Temple ,Kanpur

कानपूर का एक सबसे बेस्ट मंदिर JK Temple है जंहा रोज हजारो की संख्या में लोग भगवान् का दर्शन करने आते हैं। और दर्शन के साथ लोग मनोरम दृश्य को भी एन्जॉय करते हैं। यंहा आपको झूला वगेरा सब कुछ मिल जायेगा जिससे आपको और आनंद आएगा।

JK Temple

लोकेशन : P, GT Rd, Khyora, Kanpur, Uttar Pradesh 208024

Kanpur Zoo ,Kanpur

कानपूर में आये हो कानपूर चिड़ियाघर नहीं देखे तो क्या देखे ! Kanpur Zoo बहुत ही बढ़िया चिड़ियाघर है जंहा आप एन्जॉय कर सकते हैं। यंहा आपको बहुत सारे चीजें देखने को मिल जायेगा। यंहा आप अपने फॅमिली के साथ आ सकते हैं लेकिन मैं तो यही कहूंगा कि मत जाईये क्यूंकि यंहा आपको बहुत सरे कपल प्यार करते हुए दिख जायेगे।

Kanpur Zoo

लोकेशन : Hastings Ave, Azad Nagar, Nawabganj, Kanpur, Uttar Pradesh 208002

Kanpur Museum ,Kanpur

Kanpur Museum भी आपको एक बार जरूर घूमना चाहिए यंहा आपको तरह तरह के चीजें देखने को मिल जायेगा।

Kanpur Museum

लोकेशन : 208001, Phool Bagh, Civil Lines, Kanpur, Uttar Pradesh 208001

Moti Jheel ,Kanpur

Moti Jheel भी आपके घूमने वाले लिस्ट में होना चाहिए यंहा ज्यादा कुछ एन्जॉय करने का नहीं है लेकिन 5 ,10 अच्छी फोटो खींचने के लिए आप यंहा जा सकते हैं।

Moti Jheel

लोकेशन : Harsh Nagar, Kanpur, Uttar Pradesh 208001

ISKCON Temple Kanpur ,Kanpur

कानपुर में सबसे प्रसिद्ध मंदिर ISKCON Temple ही है और यंहा आपको जरुरु जाना चाहिए। यंहा आपको कृष्ण जी के फर्शन करने चाहिए और प्रसाद शाम को मिलता है वो खाकर ही आना चाहिए। यंहा भी आपके एन्जॉय के लिए काफी सारी चीजें उपलब्ध हैं जिससे आप एन्जॉय कर सकते हैं।

ISKCON Temple Kanpur (1)

लोकेशन : Sri Sri Radha Madhava Mandir, Mainavati Marg, Bithoor Rd, Kanpur, Uttar Pradesh 208002

Jungle Water Park ,Kanpur

गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट जगह वाटर पार्क ही होता है तो कानपूर का सबसे फेमस वाटर पार्क तो ब्लू वर्ल्ड है लेकिन यदि वंहा आप जा चुके हो तो एक बार Jungle Water Park भी आप जा सकते हैं और यंहा भी आप एन्जॉय कर सकते हैं।

Jungle Water Park

लोकेशन : Chiran Gaon, Bithoor Rd, Singhpur, Kanpur, Uttar Pradesh 209217

Passionate towards our work, Our priority is to provide you fresh and authentic content on regular basis. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields specially in Sarkari Yojana ,Tech and Auto Field.

Leave a Comment